एहसान होता है या नहीं nitendra sachan July 20, 2023

एहसान होता है या नहीं

मैं जो भी कुछ करता हूं अपने सुखी होने की आशा से करता हूं एहसान होता ही नहीं अगर हम किसी को सहयोग करते भी हैं तो अगर वह हमारा सहयोग स्वीकार कर पाता है तो उसे एहसान जैसा लग सकता है जबकि हमारे लिए सहयोगी होना हमारा जीना है सामने वाले से उसके बदले में कोई अमानवीय अपेक्षा नहीं रहती इतना समझने के बाद दूसरों के लिए हमने क्या-क्या नहीं किया क्या-क्या किया इसके लोड से बाहर आ जाते हैं और अपने में हल्का महसूस करते हैं नहीं तो हम यही सोचते रहते हैं कि हमने तो इसके लिए इतना सब किया अब वह भी हमारे साथ कुछ अच्छा करें ऐसे ही दूसरों से न्याय की भीख मांगना बोल रहे हैं दूसरे में योग्यता है नहीं और उससे अच्छे व्यवहार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं

Write a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *