हर इंसान की जिंदगी मान्यताओं से भरी हुई है एक छोटी सी मान्यता पूरी जिंदगी पर बड़ा प्रभाव डालती है जैसे उदाहरण के लिए की चमत्कार नाम की भी कोई चीज होती है और हम उसे चमत्कार का इंतजार करते हैं कि एक दिन मेरी जिंदगी में खुशहाली भर जाएगी जिस दिन में चमत्कार होगा और उसकी वजह से हम जिंदगी में अपना पुरुषार्थ नहीं लगाते और उसे चमत्कार का इंतजार करते रहते हैं मैं भी ऐसी एक चमत्कार का इंतजार करता था कुछ सालों पहले लेकिन वह चमत्कार आज तक नहीं हुआ ऐसी मान्यताओं की वजह से खुद पर विश्वास नहीं आता और हम उसे मान्यता के गुलाम बन जाते हैं ऐसे ही हजारों मान्यताएं हमारी जिंदगी में बन गई है जैसे हमारे देश में सब कुछ बदल जाएगा यदि एक सरकार अच्छा काम कर दे यह भी एक मान्यता है की दूसरा कोई अच्छा काम कर देगा
अगर हम वास्तविकता को जान लेते हैं तो सारी मान्यताओं से ऊपर उठकर हम अपनी जिंदगी खुलकर जी सकते हैं जैसे मैंने जाना की चमत्कार नाम की कोई चीज नहीं होती तो फिर मेरी जिंदगी में किसी साधु जादूगर रहस्य मैंचमत्कारी पुरुष बाबा इनका प्रभाव नहीं पड़ता